वर्तमान समय में भारत की सभी छोटी-बड़ी नदियाँ प्रदूषण का शिकार है. कभी शुद्ध पेयजल का अथाह भंडार रही गंगा, यमुना, गोमती, हिंडन, काली आदि नदियाँ आज मानवीय गतिविधियों के चलते विभिन्न स्थानों पर किसी नाले के समान दिखाई दिखाती देती है. जो नदियों को माता के समान पूजने वाले देश के लिए बेहद शर्मनाक है. पानी की कहानी एक प्रयास है, हमारे आस पास के पानी के स्त्रोतों के बारे में जानने का, उन पर क्या संकट है, समझने का और उसको कैसे दूर किया जाए उस पर मंथन करने का. अगर आप अपने इलाके में ऐसी ही किसी पानी की कहानी से सरोकार रखते हैं तो ज़रूर संपर्क करें और अपने कार्यों, रिसर्च, मुहिमों के बारे जनहित में जानकारी दें. अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर जाएं
View More Click Below Link:
https://panikikahani.org/
May 19 2025
May 16 2025