कोसी नदी 724 किलोमीटर लंबी है। यह भारत-नेपाल की सुपौल बॉर्डर पर बने भीमनगर बराज से कोसी बिहार में आती है। यह बैराज 25 अप्रैल, 1954 को भारत-नेपाल के बीच बनाया गया था. कोसी नेपाल के पहाड़ों से शुरू होती है और नेपाल, तिब्बत होते हुए ये बिहार में प्रवेश करती है. बिहार ने इसके कई विनाशकारी रूप देखे हैं, इसलिए इसे "बिहार का शोक" भी कहा जाता है। कोसी हिमालय पर्वतमाला में 7000 मीटर की ऊँचाई से अपनी यात्रा शुरू करती है। कोसी का ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र नेपाल और तिब्बत में पड़ता है, जबकि दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी पर्वतमालाओं से कोसी गुजरती है। नेपाल में कोसी को सप्तकोसी के नाम से जाना जाता है. इसमें नेपाल की 7 नदियाँ इन्द्रावती, सुनकोसी, तांबा कोसी, लिक्षु कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी और तामर कोसी मिलती हैं। ये सभी नदियाँ भारत-नेपाल सीमा से लगभग 48 किलोमीटर पहले ही कोसी में मिल चुकी होती हैं.
Jun 24 2025
Jun 06 2025